Gujrat's Morbi incident: Hussain Mehboob Pathan Honored: मानवता आज भी जीवित है,
कच्छी मेमन जमात ने बहादुर और साहसी नायक हुसैन मेहबूब पठान को किया सम्मानित
अकोला - गुजरात के मोरबी हादसा में 30 अक्टूबर 2022 को शाम 6 बजकर 40 मिनट पर एक पुल गिर गया जिससे 135 लोगों की मौत हो गई और करीब 180 लोग बच गए। 135 मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे। दुर्घटना मोरबी (गुजरात) पुल दुर्घटना जिन्होंने इस समय बचाव कार्य किये उसमें थे हुसैन मेहबूब खान पठान, जिन्होंने 50 से अधिक लोगों की जान बचाई, बिना अपने जान की पर्वा किए मानवता को जीवित रखा, उनका अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर दि. 18/12/2022 को स्थानीय केएमटी हॉल में बहादुरी और वीरता के लिए सम्मानित किया गया।
साहसी शूरवीर हुसैन मेहबूब पठान को कच्छी मेमन जमात द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में सत्कार जिले के गणमान्य व्यक्ति द्वारा सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में वंचित बहुजन अघाड़ी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. बालासाहब अम्बेडकर जी उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन कच्छी मेमन जमात के अध्यक्ष जावेद जकारिया ने किया था
इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्षपद पर सैयद जकी मिया नक्शबंदी, राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता शब्बीर अहमद विद्रोही, लालबंगला ट्रस्ट के सचिव जमील सर, मा. उपाध्यक्ष नसरुद्दीन सूफी, डॉ. अमोल रावणकर, जावेद जकारिया, गुजरात से पठान, हाजी इकबाल विंधानी आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस अवसर पर आदरणीय बालासाहेब अम्बेडकर ने यह कह कर श्रोताओं का मार्गदर्शन किया कि एक नौजवान हुसैन मेहबूब पठान ने जो साहस दिखाया है वह वाकई काबिले तारीफ है।
इस समयपर शफी सूर्या, यूनुस बाकली, हाजी हनीफ मलक, वहीद मुसानी, तनवीर खान, जावेद खान, वसीम खान, महफूज खान, वाजिद खान, सैयद सफदर, हाजी यासीन बचाव, फारूक भूरानी, इम्तियाज गनोडवाला, अजाज डोकडिया, शोहेब भूरानी, अजाज सूर्या, सुफियान डोकडिया, रियाज सूर्या, जमील खान, आसिफ अहमद खान, असलम शफी सूर्या, यूनुस बाकली, हाजी हनीफ मलक, वहीद मुसानी, तनवीर खान, जावेद खान, वसीम खान, महफूज खान, वाजिद खान, सैयद सफदर, हाजी यासीन बचाव, फारूक भूरानी, इम्तियाज गनोडवाला, अजाज डोकडिया, शोहेब भूरानी, अजाज सूर्या, सुफियान डोकडिया, रियाज सूर्या, जमील खान, आसिफ अहमद खान, असलम गाजी, हाजी रफीक गाजी, आसिफ महानवाला, इलियास मनोरेवाला, एडवोकेट इलियास शेखानी, रहीम कासमानी, फहद ठेकिया, शाहिद सांडा, अतीक भात्रा, फारूक चव्हाण, असलम भाई मंडपवाला, बाफ्टी पहलवान, वंचित के कलीम खान सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी मौजूद थे।
0 Comments