Akola crime branch Major action, 20 motor cycles seized:अकोला अपराध शाखा की बड़ी कार्रवाई, 20 मोटरसाइकिल की जप्त
अकोला- स्थानीय अपराध शाखा ने मोटरसाइकिल चोरी संबंधी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अलग-अलग पुलिस स्टेशन में दर्ज कुल 20 मोटरसाइकिलो समेत दो आरोपियों को दबोच ने में एलसीबी को सफलता मिली है। मिली जानकारी अनुसार पुराना शहर आकोला निवासी सुरेश रामभाऊ खरबडकर 30 वर्षीय इसम द्वारा पुलिस स्टेशन अकोला शहर, बालापुर, पातूर, मूर्तिजापुर शहर एवं बाहर जिले अंतर्गत मोटरसाइकिले चोरी की वारदात को अंजाम दी है ऐसी गोपनीय जानकारी के आधार पर पुलिस निरीक्षक अपराध शाखा अकोला इन्हें मिली जिसके बाद सरकारी वाहन में पहुंचकर जाल बिछाया गया व संदिग्ध व्यक्ति को कब्जे में लिया गया। पहले तो उसने अलग-अलग प्रकार से उत्तर दीया जब उसकी गहरी जांच की गई तो उसने मोटरसाइकिलो को विभिन्न स्थानों से चोरी करके तथा कुछ मोटर मोटरसाइकिलो को विश्वास में लेकर बेचने का कहा। जिसके आधार पर गहनी जांच की गई तो पुलिस स्टेशन खदान अंतर्गत मोटरसाइकिल चोरी संबंध में अपराध आरोपी के खिलाफ दर्ज है। इस घटना में आरोपी द्वारा उसके मित्र सिद्धांत महेंद्र सुरडकर निवासी फुले नगर सिंधी कैम्प अकोला के सहयोग से अपराध की काबुली दी गई।
उसे कब्जे में लेकर उसके पास से अपराध में चोरी गए मोटरसाइकिल एवं अपराध करने के लिए उपयोग की गई मोटर साइकिल ऐसे दो मोटरसाइकिल जप्त करके आगे की कार्रवाई के लिए खदान पुलिस के कब्जे में दिया गया। तथा उपरोक्त दर्ज अपराध की जांच की बीच आरोपी सुरेश रामबाबू खरबडकर द्वारा अकोला जिला एवं बाहर जिले में मोटरसाइकिल चोरी की कबूली दी गई जिसके चलते खदान पुलिस स्टेशन, कोतवाली, सिविल लाइन, रामदासपेठ बालापुर पुलिस स्टेशन पातूर पुलिस स्टेशन मूर्तिजापुर पुलिस स्टेशन खामगांव जिला बुलढाणा, मंगरुलपीर जिला वाशिम, पुलिस स्टेशन दरियापुर जिला अमरावती अंतर्गत अपराध में 16 मोटरसाइकिल तथा चोरी किए गए संदिग्ध स्थिति मिलने से दो मोटरसाइकिल ऐसे कुल 20 मोटरसाइकिल कुल कीमत 6 लाख 85 हजार का मुद्दे माल जप्त किया गया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राउत, पुलिस निरीक्षक संतोष महल्ले इनके नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक मुकुंद देशमुख, पुलिसकर्मी दत्तात्रेय ढोरे, श्रीकांत पाटिल, विशाल मोरे, रविंद्र पालीवाल, चालक विजय कबले, इमरान अली, अपराध शाखा अकोला एवं गोपाल ठोंबरे, गणेश सोनोने साइबर शाखा ने अंजाम दी।
0 Comments