Header Ads Widget

प्रदेशस्तरीय महिला बॉक्स क्रिकेट स्पर्धा मे महिलाओ की गब्बर टीम रही उपविजेता

प्रदेशस्तरीय महिला बॉक्स क्रिकेट स्पर्धा मे महिलाओ की गब्बर टीम रही उपविजेता
अकोला-विदर्भ प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा खामगाव मे आयोजित प्रदेशस्तरीय महिला बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट मे महानगर की महिलाओ की गब्बर टीम रही उपविजेता रही.बुलढाणा जिला माहेश्वरी युवा संगठन के आतिथ्य में खामगांव में संपन्न हुये इस स्पर्धा का आयोजन खामगांव तहसील माहेश्वरी युवा संगठन, माहेश्वरी युवक मंडल तथा माहेश्वरी बहु बेटी मंडल ने किया था.इस प्रदेश स्तरीय टूर्नामेंट में विदर्भ के अनेक क्रिकेट टीम ने सहभाग लिया,जिसमे अकोला के माहेश्वरी महिलाओ की गब्बर टीम उपविजेता रही.
युवा संगठन के राष्ट्रीय प्रतिनिधि सागर लोहीया के नेतृत्व में गठित अकोला की महिला बॉक्स क्रिकेट टीम की कप्तान कु.साक्षी शैलेश तोष्णीवाल समेत इस टीम मे सीए.कु.मनाली अरुण भुतडा,कु.मानसी नीरज राठी,कु पलाक्षी पंकज जाजु,सौ. दीपा लोहीया,सौ. सोनम गट्टाणी,गोविंद तोष्णीवाल,गोविंद राठी आदी ने सहभाग लेकर जोरदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को सफलता दिलाई.इसके बाद जोधपुर में इसी माह आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे अकोला गब्बर टीम सहभागी होगी.विदर्भ प्रदेश युवा संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रा.डॉ. रमण हेड़ा ने अभिनंदन किया,साथ ही इस अनुठे आयोजन के लिए युवा संगठन को बधाई दी. युवा संगठन के जिला अध्यक्ष मयूर हेड़ा,सचिव हार्दिक बूब,आनंद बांगड़, विशाल लड्डा, निखिल टावरी, प्रदेश सहसचिव एड निलेश राठी,जिला सभा के सचिव शैलेश तोषणीवल, सी.ए. नीरज राठी ऍड.सौ. करुणा राठी,सुभाष राठी एवं समाजजन ने इस टीम का स्वागत किया.

Post a Comment

0 Comments

close