Header Ads Widget

नायगाव शाहनवाज पूरा सड़क का कार्य कछुआ गति से..! राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस का आंदोलन का इशारा

नायगाव शाहनवाज पूरा सड़क का कार्य कछुआ गति से
राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस का आंदोलन का इशारा
अकोला-नायगाव परिसर में मोरी से लेकर हनुमान मंदिर तक सड़क का खड़ीकरण किया गया है किंतु वह डामरीकरण के इंतजार में है। जिसको लेकर मनपा आयुक्त को पहले भी पूर्व पार्षद द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है आज फिर इस समस्या से अवगत कराने के लिए राष्ट्रवादी  कांग्रेस के विधायक अमोल मिटकरी, महानगर अध्यक्ष विजय देशमुख, प्रदेश संगठक मोहम्मद रफीक सिद्दीकी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बुढन गाडेकर, युवा अध्यक्ष अजय मते के मार्गदर्शन में युवक महानगर संगठक सचिव ताज नवरंगाबादी ने आकाश धवसे,अब्दुल नईम, चांद चौधरी, इमरान परसूवाले इब्राहिम गवली आदि पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा महानगर पालिका आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया व कहा गया कि इसके पहले दिनांक 24 मार्च 2022 को निवेदन में किसी भी प्रकार की ठोस कार्रवाई की नहीं गई और विगत 7 माह बीतने के बाद भी संबंधित ठेकेदार की लापरवाही से सड़क का कार्य पूरा नहीं हुआ है। नायगांव जैसे स्लम एरिया में नागरिकों को आवागमन के लिए शाहनवाज पूरा चौक रेलवे मोरी से हनुमान मंदिर तक एक मेव रस्ता है। इसका निर्माण कार्य कछुआ गति से शुरू है। जिसके चलते महिला पुरुष छोटे बच्चे बुजुर्ग तथा अस्पताल में जाने वाले नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस और जल्द से जल्द ध्यान देकर कार्य को गति देकर नागरिकों को होने वाली परेशानी से रोके अन्यथा राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस की ओर से तीव्र आंदोलन किया जाएगा ऐसा इशारा इस अवसर पर दिया गया।

Post a Comment

0 Comments

close