Header Ads Widget

Akola ZP Award News:अकोला जिले के लिए बड़ी उपलब्धि....!अकोला जिला परिषद सीईओ ने राष्ट्रपति के हाथों शिकारा राष्ट्रीय दिव्यांगजन पुरस्कार

Akola ZP Award News:अकोला जिले के लिए बड़ी उपलब्धि....!
अकोला जिला परिषद सीईओ ने राष्ट्रपति के हाथों शिकारा राष्ट्रीय दिव्यांगजन पुरस्कार
अकोला- जिले के विकलांगो का सर्वेक्षण करके विकलांगों को सक्षम बनाने हेतु कार्यक्रम की अमलबारी हेतु देश में सर्वोत्तम जिले का मान हासिल करने वाली अकोला जिला परिषद को आज महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों 'राष्ट्रीय दिव्यांगजन पुरस्कार 2021' से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार अकोला जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ कटियार ने स्वीकारा। आपको बता दें कि अंतर राष्ट्रीय विकलांग दिवस के अवसर पर आज दिल्ली के विज्ञान भवन में सामाजिक न्याय और सक्षमीकरण मंत्रालय के विकलांग सक्षमीकरण विभाग की ओर से वर्ष 2021 और 2022 का राष्ट्रीय विकलांग पुरस्कार प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय सक्षमीकरण मंत्री डॉ वीरेंद्र सिंह, केंद्रीय सामाजिक न्याय और सक्षमीकरण राज्यमंत्री रामदास आठवले तथा श्रीमती प्रतिभा भौमिक उपस्थित थे।
विकलांगता को मात करके अपने कार्य की छाप छोड़ने वाले देश के विकलांग व्यक्तियों और विकलांग व्यक्ति को मजबूत करने के लिए शानदार काम करने वाले व्यक्ति, संस्था, संगठन, राज्य और जिला आदि को इस वक्त राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए गए जिसमें विकलांगों का विकास करने हेतु सरकारी योजनाओं की प्रभावी अमल बारी के लिए दिए गए शानदार योगदान को श्रेणी में अकोला जिला परिषद को सम्मानित किया गया। अकोला जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग और समाज कल्याण विभाग की मदद से जिले के दिव्यांगों का सर्वेक्षण सफलतापूर्वक पूरा हुआ। सर्वेक्षण के कारण विकलांग रहने वाले केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना जिले के विकलांग व्यक्तियों को आसान हुआ है।  अकोला जिला परिषद के विकलांगों का सर्वेक्षण कार्य पूरा हुआ है जिसमे  जिला परिषद के अध्यक्ष संगीता अढाऊ, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरव कटियार इनके नेतृत्व में यह सर्वेक्षण संपन्न हुआ इस कार्य में जिलाधिकारी नीमा अरोरा ने लगातार अपना मार्गदर्शन और सहकार्य किया जिला स्वास्थ्य अधिकारी और सरकारी वैद्यकिय महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं उनकी टीम समाज कल्याण विभाग के अधिकारी कर्मचारी आशा कार्यकर्ताओं आदि के सहयोग यह सफलता हासिल हुई इस कार्यक्रम में कुल 14 श्रेणियों में विभिन्न व्यक्तियों को तथा शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं को साल 2021 के राष्ट्रीय दिव्यांग दिन के अवसर पर पुरस्कार से सम्मानित किया गया इसमें अकोला जिला परिषद समेत महाराष्ट्र के 2 लोगों का समावेश है।


Post a Comment

0 Comments

close