Header Ads Widget

अग्रवाल नवयुवक मंडल द्वारा समाजसेवी स्व. कैलाशचंद्र अग्रवाल की स्मृति में बेंच स्थापित

अग्रवाल नवयुवक मंडल द्वारा समाजसेवी स्व. कैलाशचंद्र अग्रवाल की स्मृति में बेंच स्थापित
अकोला-सामजिक सेवा मे सक्रिय अग्रवाल नवयुवक मंडल की ओरसे जेष्ठ समाजसेवी स्व.कैलाशचंद्र अग्रवाल मामाजी की स्मृती मे नागरीक वर्ग के बैठने हेतू बेंच प्रदान किया गया.स्थानिय सरकारी बगीचा में सैर करने आनेवाले नागरिक वर्ग हेतू यह सुविधा मंडल ने उपलब्ध की हैं.इस बेंच प्रदान कार्यक्रम मे अतिथी के रूप में पधारे एड.मनोज अग्रवाल,शैलेंद्र कागलीवाल, मोहन पांडे एवम अग्रवाल नवयुवक मंडल एवं हरभरा मॉर्निंग ग्रुप के पदाधिकारी एवं सदस्य बडी संख्या मे उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments

close