Header Ads Widget

Annual Sports Festival of Poddar Jumbo Kid: पोद्दार जम्बो कीड का वार्षिक खेल उत्सव संपन्न

Annual Sports Festival of Poddar Jumbo Kid: पोद्दार जम्बो कीड का वार्षिक खेल उत्सव संपन्न
बच्चे कंपनी ने की खेल मे धम्माल
अकोला-स्कुली बालको के अनेक शैक्षिक एवं शारीरिक उपक्रम साकार करनेवाले स्थानीय कृषी नगर परिसर के पोदार जंबो कीड मे हाल ही मे वार्षिक खेलकुद दिन बडे उत्साह के साथ संपन्न हुवा.जिले के पूर्व पुलीस अधीक्षक जी श्रीधर की प्रमुख उपस्थिती मे सम्पन्न इस खेलकुद दिन कार्यक्रम मे स्कुल के नर्सरी,ज्युनियर केजी एवं उच्च के केजी के बाल छात्रो ने सहभाग लेकर उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया.जम्बो ऑन व्हील इस संकल्पना पर आधारित इस कार्यक्रम मे खास खेलो का आयोजन किया गया था.इसमे नर्सरी के लिये हेल्मेट रेस,स्टेरिंग,सीट बेल्ट, एरोप्लेन रेस,ज्युनिअर केजी के लिये ट्राफिक सिग्नल, झेब्रा क्रॉसिंग,फ्लाइन्ग टाइम,फाईंड माय बोट,हॉट एयर बलून तथा सीनियर केजी के लिये आयएमएन ईजिन,सेल प्लेन,फाईंड मी,गेलोप लाईफ हॉर्स,मरीज वाहिका इस प्रकार के स्पर्धात्मक खेल खेले गये.इसमे  बालको ने स्पर्धां का आनंद एवं लाभ लेकर रास्ता सुरक्षा नियमो का पालन कैसे करे इसका ज्ञान  आत्मसात किया.शिक्षक एवं पालको के समीप  बालको ने विविध ड्रिल एवं प्रत्यक्षिको का प्रस्तुतिकरण  कर खेल प्रदर्शित किया.इस खेल मे पॉम ड्रिल,रिबन ड्रिल,शेप्स ड्रील्स,डंबेल्स,स्वागत नृत्य आदीं का समावेश था.इस स्पर्धा मे पालको ने भी सहभाग लेकर बच्चो का हौसला बढाया.इस खेल।दिन की पुर्ती हेतू स्कुल की प्राचार्य सौ नीता तलरेजा,मुख्याध्यापिका सौ संगीता धानुका,स्कुल के क्रीडा व्यवस्थापक ब्रिजेश नायर,शाला व्यवस्थापक चेतन सोने ने साकार किये इस वार्षिक खेल दिन कार्यक्रम मे बाल विद्यार्थी, पालक,शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी बडी संख्या मे उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments

close