इनरव्हील नॉर्थ की हर्षोल्लास से हुयी जनरल बॉडी मीटिंग
अकोला-सामजिक सेवा कार्य मे सेवारत इनरव्हील क्लब ऑफ अकोला नॉर्थ की हर्षोल्लास के साथ
जनरल बॉडी मीटिंग सम्पन्न हुयी.क्लब की जेष्ठ सदस्य
पदमा आनंद गोयनका के परिसर मे सम्पन्न हुये इस सभा की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष दीप्ती सिकरिया ने की.सभा का प्रारंभ क्लब सचिव काजल अग्रवाल ने की. अध्यक्ष दीप्ति सिकरिया ने पूरे महीने के प्रोजेक्ट की जानकारी दी.इस महीने में सिलाई मशीन डोनेशन, अन्नदान,मोतियाबिंद ऑपरेशन आदी प्रोजेक्ट लिये गये उसकी जानकारी देकर दिसंबर महीने के प्रोजेक्ट के बारे में बताया.सभा मे इस माह आये क्लब सदस्य के जन्मदिन व शादी की सालगिरह पर गिफ्ट देकर उनका सम्मान दिया गया.इसके बाद साक्षी बंसल ने मनोरंजन खेल साकार किये.इसमे प्रथम पुरस्कार मुक्ता बगड़िया को मिला व दूसरा दीप्ति सिकरिया को दिया गया. दूसरे खेल में प्रथम पुरस्कार काजल अग्रवाल को मिला.इस सभा मे क्लब की पदाधिकारी एवं सदस्याये उपस्थित थी. ऐसी जानकारी क्लब पीसीसी मुक्ता बगडीया ने दी.
0 Comments