Header Ads Widget

निशू नर्सरी के सुदृढ बालक प्रतियोगीता को पालको का भारी प्रतिसाद

निशू नर्सरी के सुदृढ बालक प्रतियोगीता को पालको का भारी प्रतिसाद
अकोला-अभिनव शिक्षा समेत अनेक उपयुक्त शैक्षिक,सांस्कृतिक एवं सामाजिक उपक्रमो मे अग्रेसर श्री ब्रजलाल बियाणी विद्यानिकेतन द्वारा संचालित विद्यानगर परिसर स्थित निशु नर्सरी एवं कोठारी कॉन्व्हेंट के सुदृढ बालक प्रतियोगीता को पालकवर्ग ने भारी प्रतिसाद देकर अपने बालक एवं बालिकाओ समेत सहभाग लिया.विदर्भ केसरी स्व ब्रजलाल बियाणी के पावन जयंती निमित्त संस्था अनवरत यह उपक्रम आयोजित कर रही हैं. मंगलवार को ब्रजलाल बियाणी जयंती दिनपर स्कुल के सभागृह मे आयोजित इस कार्यक्रम मे संस्था अध्यक्ष नारायण भाला,सचिव अनिल राठी,सहसचिव अनिल भुतडा,सदस्यगण रमेश बाहेती, विजयकुमार रांदड, परीक्षक बालरोग तज्ञ डॉ नरेंद्र राठी,डॉ शिरीष देशमुख,डॉ.अनुप कोठारी,डॉ कौस्तुभ खटोड एवं पोशाख तज्ञ के रूप मे डॉ स्मिता भट,सौ श्रद्धा मंत्री,मुख्याध्यापिका अंजली कडलासकर आदी मान्यवर उपस्थित थे.विदर्भ केसरी ब्रजलाल बियाणी एवं भारतरत्न डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के प्रतिमा पूजन व दीप प्रज्वलन से डॉ शिरीष देशमुख के हाथो इस हस्ते या प्रतियोगीता का प्रारंभ हुवा.
मान्यवरो का स्वागत पौंधे की कुंडी देकर किया गया.इस उद्घाटननीय सत्र मे कक्षा सातवी की छात्रा कु स्वरा गुल्हाने ने स्व भाईजीं के जीवन कार्यपर प्रकाश डालकर आदरांजली अर्पण की.कु जानवी दलाल ने डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के जीवन कार्यपर प्रकाश डाला.इस के पश्चात सुदृढ बालक प्रतियोगीता प्रारंभ हुयी.इसमे एक से तीन वर्ष का अ आयु गुट तथा एक मास से एक वर्ष आयु का ब गुट  की श्रेणी रखी गयी थी.इसमे उपस्थित वैद्यकीय तज्ञो ने बालको की जाच की एवं पोशाख तज्ञो ने अन्य गुणो की जाच परख की.प्रतियोगीता के अ गुट मे 49 बालक बालिकाओ ने  सहभाग लिया एवं  ब गुट मे 27 बालक बालिकाओ सहभाग लिया.इसमे अ गुट मे प्रथम क्रं अनिशा भाला व लव्य पुरुषवानी को दिया गया. द्वितीय क्रमांक क्रिशव राठी व अथर्व राठी को दिया गया. तृतीय गर्वित भाटिया को एवं सांत्वन पुरस्कार विहाना खंडेलवाल को घोषित किया गया.ब गुट मे प्रथम क्र युगांश वखारीया को,द्वितीय फोरम गणात्रा को एवं सांत्वन क्र हृदय बोराखडे को घोषित किया गया.विजेताओ को स्कुल के स्नेहसंमेलन मे उक्त पुरस्कार प्रदान किये जायेगे, ऐसी जानकारी मुख्याध्यापिका अंजली कडलासकर ने दी. संचालन व आभार शिक्षिका साक्षी बाशाणी ने किया.कार्यक्रम मे पालक,मातृशक्ती, विद्यार्थी,शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी बडी संख्या मे उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments

close