Flying Colors Foundation felicitated on World Disabled Day: जागतिक अपंग दिवस पर फ्लाईंग कलर्स फाउंडेशन का सत्कार
अकोला-हर साल विश्व में ३ दिसंबर को अपंग दिवस मनाया जाता है। इस साल प्रहार अपंग क्रांति संघटना द्वारा स्थानीय मौलाना अबुल कलाम आजाद हॉल में एक विशेष कार्यकर्म का आयोजन किया गया जिसमे सरकारी मेडिकल कॉलेज की अधिष्ठाता डॉ मीनाक्षी गझबिये सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे।
इस अवसर पर शहर की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था फ्लाईंग कलर्स एजुकेशन फाउंडेशन के पदाधिकारी डॉ जुबैर नदीम (अध्यक्ष) और डॉ मुजाहिद अहमद (सचिव) को मोमेंटो, शाल देकर सम्मानित किया गया। प्रहार अपंग क्रांति संघटना के जिला अध्यक्ष मोईन अली ने बताया कि बताया कि अकोला में दिव्यांगों की हर समस्या को फ्लाईंग कलर्स फाउंडेशन द्वारा संचालित रोटी बैंक,कपड़ा बैंक,मेडिकल रिलीफ सेंटर से पूरा करने में बहुत मदद मिलती है और फ्लाईंग कलर्स के सभी पदाधिकारी हमेशा दिव्यांगों की सेवा करने में तट पर रहते हैं।
फ्लाईंग कलर्स फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ जुबैर नदीम ने इस मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया की आगे भी फाउंडेशन दिव्यांगों के साथ मिलकर काम करते रहेगी और प्रहार अपंग संघटना के लिऐ हर मुमकिन सहयोग करेंगे।
इस कार्यकर्म को सफल बनाने इन मोईन अली के साथ शेख नजीर, बदरू शेख और संघटना के सभी पद अधिकारियों ने प्रथम प्रयास कीए।
0 Comments