Header Ads Widget

धू-धू करके जला ट्रक...!

धू-धू करके जला ट्रक...!
अकोला- स्थानीय कृषि उपज बाजार के पीछे तथा गवलीपुरा के समीप स्थित केंद्रीय भंडारण अकोला-2  में खडे एक खाली ट्रक में अचानक आग लगने की घटना घटी। अचानक आग लगने से इसकी जानकारी तत्काल दमकल विभाग को दी गई किंतु दमकल विभाग के पहुंचने तक ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया था। इस आग में ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीबी 1572 क्रमांक का ट्रक आग में जलकर खाक हो गया है। 
यह आग गुरुवार की दोपहर 3:30 बजे के करीब लगी। रही के इस ट्रक में कोई भी व्यक्ति सवार नहीं था अथवा माल नहीं था जिसके कारण बड़ा हादसा होने से टला। मनपा के दमकल विभाग ने आग में नियंत्रण पाया तथा ट्रक  मे लगी आग को बुझाया गया। आग लगने का कारण अभी अज्ञात है। आग से ट्रक का काफी नुकसान हुआ है।

Post a Comment

1 Comments

  1. Good
    https://www.halchalabtak.com/2021/05/akola-fire-news-akola-city-news-akola.html

    ReplyDelete

close