अकोला की गांधी चौक मे खरेदी-बिक्री के व्यवहार को लेकर २ गुटो में विवाद
कोतवाली पुलिस ने निकाला रूट मार्च
अकोला-आगामी कावड ,मोहरम, उत्सव के मद्देनजर सोमवार की शाम ५बजे कोतवाली पुलिस दंगा नियंत्रण योजना व रूट मार्च निकाला, गांधी चौक मे खरेदी करने पर २ गुटो मे मारपीट शुरू होने का संदेश प्रभारी पुलिस निरीक्षक गजानन शेलके ने नियंत्रण कक्ष को भेजते ही शहर के सभी पुलिस स्टेशन का स्टाफ तथा दंगा नियंत्रण पथक गांधी चौक मे तात्काल पहुंचा, कुल ४० कर्मचारी एवं ५ अधिकारीयों की उपस्थिती मे गांधी चौक मे होते ही गांधी चौक से ताजना पेठ चौकतक पैदल रूट मार्च निकाला गया।
इसमे यातायात विभाग के कर्मचारी भी शामील हुए। अचानक इतनी बडी संख्या मे पुलिस जवानों को देखकर गांधी मार्ग परिसर मे कई तरह की अफवाएं चल रही थी। तथा कुछ देर के लिए नागरिक मैं भय पैदा हो गया था जब उन्हें पता चला कि यह केवल एक रंगीत तालीम व रूट मार्च है तो उन्होंने चैन की सांस ली।
1 Comments
Good
ReplyDelete