युवक पर चाकू से वार, पुलिस ने दिखाई सतरकता
अकोला- स्थानीय अकोट फैल पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले ग्राम शिलोडा निवासी सैय्यद राजीक सैय्यद रज्जाक घायल अवस्था में शहर उपविभागीय पुलिस अधिकारी सचिन कदम को दिखाई दिया | जिससे उन्होने तत्काल रामदास पेठ कर्मचारियों को अस्पताल ले जाने के आदेश दिए | पुलिस ने तत्काल असपताल में भर्ती करवाया प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक पर कुछ लोगों ने चाकू से वार किया था पुलिस कि सतकर्ता के चलते जान बच गई। किंतु अभी भी युवक की हालत चिंताजनक है पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है तथा इस घटना के पीछे के कारण क्या है इसकी भी जांच पुलिस कर रही है।
2 Comments
Salute Akola police
ReplyDeleteSalute Sachin Kadam sir
ReplyDelete