अफवाहों पर ध्यान ना दें, अमन और शांति कायम रखें- जिलाधिकारी नीमा अरोरा
मौजूदा हालात को लेकर शांतता समिति की बैठक संपन्न
अकोला- सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित होने वाली अफवाह पर विश्वास ना रखते हुए जिले में अमन और शांति कायम रखें समाज के सभी घटकों को सहकार्य करें ऐसी अपील जिलाधिकारी नीमा अरोरा ने शांतता समिति की बैठक में किया। त्रिपुरा में हुई घटना के मद्देनजर जिले में किसी भी प्रकार की अनुचित घटना ना घटे एवं जिले में कानून व्यवस्था कायम रहे इसके लिए शांतता समिति की बैठक आयोजित की गई थी इस वक्त विधायक गोपीकिशन बाजोरीया, विधायक नितीन देशमुख, जिल्हा पोलीस अधीक्षक जी. श्रीधर, उपजिल्हाधिकारी सदाशिव शेलार, उपविभागीय अधिकारी निलेश अपार, जिल्हाधिकारी कार्यालयाच्या अधीक्षक मिरा पागोरे, उपविभागीय पोलीस अधिकारी, पोलीस निरिक्षक इनकी उपस्थिती थी।
जिले में कानून व्यवस्था कायम रखकर तथा इसका उल्लंघन ना हो इसके लिए शांतता समिति के सदस्यो द्वारा जिले में एकता एवं शांति रखने के लिए सहकार्य करें। व्हाट्सएप जैसे समाज माध्यमों द्वारा प्रसारित होने वाली अफवाह पर विश्वास ना रखें ऐसे संदेशों प्रसारित ना किया जाए, ऐसे संदेशों का प्रसारण करने वाले लोगों पर सक्ती से कानूनी कार्रवाई की जाए। जिले में कानून व्यवस्था कायम रहने हेतु पुलिस प्रशासन अवश्य वह सभी उपाय योजनाओं को अमल मे लाए ऐसे निर्देश जिलाधिकारी नीमा अरोरा ने दिए।
इस वक्त जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर ने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार की अनुचित घटना ना घटे इसके लिए पुलिस प्रशासन तत्पर है। शांति भंग करने वालों एवं अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर व अपराधियों पर कार्रवाई की जाएगी। शांतता समिति के सभी सदस्यों से जिले में अमन व शांति कायम रहे इसके लिए सहकार्य करें ऐसी अपील पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर ने की।
1 Comments
Nice
ReplyDelete