अकोला में ईद के मौके पर कपड़ा बैंक द्वारा १००० जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाए जायेंगे नेऐ कपड़े
कपड़ा व्यापारियों से सहयोग की अपील
अकोला- रमजान का पवित्र महीना चल रहा है।विभिन्न सामाजिक संघटनाएं इस महीने में गरीब और जरूरत मंद लोगों की मदद के लिऐ अपना योगदान देते हैं।
इसी तरह शहर की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था फ्लाइंग कलर्स फाउंडेशन द्वारा संचालित रोटी बैंक से २०० परिवारों तक राशन किट पहुंचने के साथ ही कपड़ा बैंक से हर साल ईद उल फितर के मौके पर जरूरतमंद लोगों और उनके परिवारो तक नऐ कपड़े पहुंचाए जाते हैं ताकि वो ईद की खुशियां अच्छी तरह से मना सकें। संस्था अध्यक्ष डॉ जुबैर नदीम ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी अकोला महानगर में १००० जरूरत मंद परिवारों तक नए कपड़े पहुंचने का संकल्प फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा किया गया है जिसकी तैयारीयां भी शुरू कर दी गई है।
संस्था सचिव डॉ मुजाहिद अहमद ने बताया की कपड़ो की दुकानों में रखा हुआ डेड स्टॉक भी भारी संख्या में जमा कर के गरीब लोगों तक कपड़ा बैंक के माध्यम से पहुंचाया जा सकता है। इस अवसर पर अकोला महानगर के सभी कपड़ा ब्योपारियों से अपील की जा रही है की यदि आप इस कार्य का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपकी दुकान में रखा हुआ अच्छा और नया कड़ा,कपड़ा बैंक में जमा कर दें ताकि इसको ईद से पहले गरीब और जरूरत मंद लोगों तक पहुंचाया जा सकें। इच्छुक लोग कपड़ा बैंक के कोऑर्डिनेटर अब्दुल रहीम सर से ९२२६३५३५०७ नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या संस्था कार्यलय रोटी बैंक सेंटर,सागर बेकरी के पास,मोमिनपुरा,अकोला में भी रेडीमेड या कच्चा कपड़ा लाकर जमा करवा सकते हैं।
1 Comments
Great Work
ReplyDelete